पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में प्रदेशभर में एकता का संदेश, हजारों नागरिकों ने दौड़कर दिखाया देशभक्ति का जज़्बा
भोपाल। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा पूरे राज्य में एकता दौड़ (Run for Unity) का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों, थानों और पुलिस इकाइयों में यह दौड़ एक साथ आयोजित की गई, जिसमें हजारों नागरिकों, पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक पर मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र की एकता में उनके योगदान को स्मरण किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों और प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह मैराथन शौर्य स्मारक से प्रारंभ होकर व्यापम चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, एमपी नगर, जेल पहाड़ी, कंट्रोल रूम तिराहा से होती हुई लाल परेड मैदान पर सम्पन्न हुई।
प्रदेशभर से उमड़ा जनसैलाब
राज्य के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, सागर, छिंदवाड़ा, मंदसौर, बैतूल, रतलाम, बालाघाट और सिंगरौली सहित सभी जिलों में इस दौड़ में जनप्रतिनिधि, युवा, खिलाड़ी, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स, विद्यालयों के विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस बलों के जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे गूंजते रहे और हर जिले से राष्ट्रीय एकता का भावनात्मक दृश्य सामने आया।
प्रशासनिक सहयोग और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण
कार्यक्रम की सफलता में जिलों के पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, जनपद सीईओ, सीएमएचओ, शिक्षा और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कई जिलों में विधायक, महापौर और पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वयं दौड़ का नेतृत्व किया। कार्यक्रम के साथ-साथ ‘सिग्नेचर फॉर यूनिटी’ कैंपेन, मार्चपास्ट, जनसंवाद और बैनर रैली जैसे रचनात्मक आयोजन भी हुए।
डीजीपी कैलाश मकवाणा ने जताया गर्व
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने सभी प्रतिभागियों, पुलिस बलों और सहयोगी संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि राज्य के हर कोने से जिस उत्साह और एकता के साथ लोग जुड़े हैं, वह मध्यप्रदेश पुलिस की जनसेवा और जनसहभागिता की भावना का जीवंत उदाहरण है। एकता दौड़ ने आज हर नागरिक के मन में राष्ट्र की अखंडता और मजबूती का भाव पुनः जागृत किया है।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी को मिली अभूतपूर्व सफलता
