
भिंड, मध्यप्रदेश । भिंड जिले के बरासों थाना क्षेत्र में रिश्तों की डोर टूट गई, जब एक परिवारिक विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। भाइयों के आपसी विवाद के कारण 95 वर्षीय बुजुर्ग माँ की हत्या कर दी गई। आरोप है कि संपत्ति में हिस्सा न मिलने पर बहु, बेटे और पोते ने बुजुर्ग महिला को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए बरासों थाना प्रभारी ने हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।