State

लाल बस कंडक्टर ने गेट पर खड़ा होने से मना किया, जेबकटो ने चाकू से कर दिया हमला

भोपाल। एमपी नगर थाना इलाके में बैखौफ बदमाशो ने बीसीसीएल बस कंडक्टर पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। बताया गया है की फरियादी कंडक्टर ने उतरने वाली सवारियो को हो रही परेशानी के चलते जेबकटो को बस के गेट पर खड़ा होने से मना किया था।
मिली जानकारी के मुताबिक गांधी नगर से मंडीदीप के बीच चलने वाली बीसीसीएल टीआर-4बी बस में शनिवार को राजेश राजपूत ड्राइवरी और नितिन साहू कंडक्टर का काम कर रहे थे। शाम करीब साढ़े 4 बजे मंडीदीप से लौटते समय बस रानी कमलापति स्टॉप पर सवारियां को उतारने के लिये रुकी थी। उस समय बस में ही सवार तीन बदमाश जेबकटी की नियत से बस के गेट पर जाकर खड़े हो गए। बदमाशो के गेट पर खड़े होने के कारण मुसाफिरो को उतरने में परेशानी होने लगी। यह देख कंडक्टर नितिन साहू ने जेबकटों से गेट से हटते हुए उपर आकर या बाहर जाकर खड़े होने की बात की। उसकी बात पर बदमाश आक्रोशित हो गए और नितिन से गालीगलौज करनी शुरु कर दी। नितिन ने जब गालियां देने से मना किया तब बदमाशो ने अपने पास रखा चाकू निकाल उस पर हमला कर दिया। चाकू के वार हाथ से रोकने की कोशिश में नितिन के हाथ, कोहनी और पीठ पर चोट आई है। बाद में उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles