भोपाल: राजधानी की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था, श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ ट्रस्ट के चुनाव दादावाड़ी शाहजहानाबाद में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। इन चुनावों में श्री शंखेश्वर पैनल के राजेश तातेड ने एक बार फिर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। साथ ही ललित नाहटा, डॉ. दीपक भंडारी, सुनील दोषी, सुजीत रामपुरिया, प्रशांत मेहता, जयंत डागा, दीपक मालू, कपिल झावक को भी निर्वाचित घोषित किया गया।
### चुनाव के बाद समाज के प्रति आभार:
श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि चुनाव के बाद अध्यक्ष राजेश तातेड ने संपूर्ण समाज एवं चुनाव अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे श्री संघ के आदेशों का पालन करते हुए समाज हित में कार्य करेंगे और सामाजिक समरसता को बनाए रखेंगे।
‘