भोपाल । राज पुष्प स्कूल में लायंस क्लब मजेस्टिक की ओर से फ्री दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को सुरक्षित और प्रदूषण रहित तरीके से दिवाली मनाने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब मजेस्टिक की जिला चेयरपर्सन चाइल्ड वेलफेयर डॉ. मीना सक्सेना, लायन स्तुति त्रिपाठी, और लायन तरनजीत कौर के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लायन तरनजीत कौर ने छात्राओं को स्वच्छता और माहवारी के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखना क्यों जरूरी है और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की। वहीं, लायन स्तुति त्रिपाठी ने छात्राओं को निशुल्क पैड वितरित किए, जिससे उन्हें माहवारी के दौरान स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखने में मदद मिले।
डॉ. मीना सक्सेना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली का पर्व हर्षोल्लास से मनाना चाहिए, लेकिन इसके साथ यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि पटाखों का उपयोग कम हो और प्रदूषण को बढ़ावा न मिले। उन्होंने बच्चों को दिवाली मनाने के वैकल्पिक तरीके भी बताए, ताकि त्योहार के आनंद के साथ पर्यावरण की भी सुरक्षा हो सके।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और किशोरियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था, जिसे उपस्थित सभी ने सराहा।
राज पुष्प स्कूल में लायंस क्लब के सौजन्य से फ्री दिवाली उत्सव मनाया, छात्राओं को वितरित किए गए निशुल्क पैड
