State

रायसेन: स्कूली छात्रा ने दिखाया आदर्श, प्यासी गाय को पिलाया पानी, वीडियो हुआ वायरल

रायसेन से रिपोर्टर बफी पटेल

रायसेन की एक छोटी सी स्कूली छात्रा ने अपने अद्वितीय कार्य से सभी का दिल जीत लिया है। स्कूल जाते समय, इस नन्ही बच्ची ने एक प्यासी गाय को देख कर उसकी मदद की। बच्ची ने खुद से हैंडपंप चलाकर गाय को पानी पिलाया।

छात्रा ने बताया कि यह आदर्श उसके स्कूल की शिक्षिका ने उसे सिखाया था कि जानवरों का भी ध्यान रखना चाहिए। इस नेक काम के लिए वह सभी की सराहना की पात्र है।

Related Articles