State

राहतगढ़: शिक्षा से समाज का विकास होगा, बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं – गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है, इसलिए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं। उन्होंने यह बात राहतगढ़ में आयोजित लव कुश जयंती महोत्सव के अवसर पर कही। मंत्री राजपूत ने समाज को नसीहत दी कि सभी परिवार की तरह मिलजुल कर रहें और देश व समाज के विकास में सहयोग करें।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशवाहा समाज के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। भाजपा ने हमेशा इस समाज का साथ दिया है, और कई प्रमुख पदों पर कुशवाहा समाज के लोग आसीन हैं।

**कुशवाहा समाज के लिए हो रहा विकास कार्य**

मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में कुशवाहा समाज के लिए 50 लाख की लागत से भवन निर्माण किया जा रहा है, जहां समाज के लोग अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। उन्होंने कुशवाहा समाज के मंदिर के गुंबद निर्माण के लिए ₹2.5 लाख की घोषणा की, साथ ही भजन मंडली के लिए ₹5000 और अन्य कार्यों के लिए ₹2000 की सामग्री प्रदान करने की भी घोषणा की।

**राहतगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों पर जोर**

मंत्री ने राहतगढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि यहां कोई कसर नहीं छोड़ी गई है, चाहे वह राहतगढ़ वॉटरफॉल हो या सीएम राइज स्कूल। इस अवसर पर लव कुश मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्जुन पटेल, और समाज के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles