
भोपाल। राजधानी भोपाल में अवैध शराब कारोबार का खेल खुलेआम जारी है। शाहजहांाबाद थाना क्षेत्र के मास्टर लाल सिंह अस्पताल के पास स्थित रामनगर कॉलोनी देर रात शराब तस्करों के अड्डे में तब्दील हो चुकी है। यहां रात गहराते ही एक तथाकथित जादुई खिड़की से अवैध शराब का कारोबार होता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन भर सफेद कमाई करने वाले कुछ व्यापारी रात में इस खिड़की के जरिए शराब बेचते हैं। यह कारोबार न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि स्थानीय युवाओं और समाज के लिए भी घातक साबित हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि प्रदेश सरकार ने ऐसी गतिविधियों की इजाजत कभी नहीं दी, बावजूद इसके राजधानी के बीचोंबीच यह खेल जारी है।
आबकारी विभाग और पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं। विभाग भले ही बड़े-बड़े दावे करता हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि राजधानी के कई हिस्सों में देर रात तक शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है। यही नहीं, शहर के कई पबों और बारों में भी देर रात तक शराबखोरी का सिलसिला चलता रहता है।
स्थानीय रहवासियों ने मांग की है कि प्रशासन इस अवैध गतिविधि पर तुरंत रोक लगाए और जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह ठहराए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो यह शराब माफिया और ज्यादा हावी हो जाएंगे और युवाओं का भविष्य बर्बाद कर देंगे।