केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित, 500 से अधिक लोगों को मिला समाधान
गुना। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में आज गुना के सर्किट हाउस में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित रहे।
शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पंजीकरण कराया। आवेदकों को टोकन देकर वन-टू-वन संवाद के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के समक्ष अपनी समस्याएं रखने का अवसर मिला। श्री सिंधिया ने समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
मुख्य समस्याएं और समाधान:
इस शिविर में मुख्य रूप से आवास, इलाज, अनुकंपा नियुक्ति, खसरा, नामांतरण, बिजली, राजस्व संबंधी मामलों जैसे सीमांकन, बंटवारा और कब्जा दिलाने से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 62 मरीजों का इलाज किया गया और मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभार्थियों को वितरित किए गए।
हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ वितरण:
शिविर के दौरान केन्द्रीय मंत्री और अन्य अतिथियों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभांवित किया गया। इसके तहत लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया।
प्रमुख उपस्थितियां:
इस अवसर पर विधायक पन्ना लाल शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, और अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।