State

नवीन अपराध अधिनियम 2023 के संदर्भ में झाबुआ पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित किए गए जन जाग्रति कार्यक्रम

झाबुआ । देश में आज से लागू हुए नवीन अपराध अधिनियम के संदर्भ में आमजनों को जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आज सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रमों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिवक्ताओं, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों सहित ग्राम संरपच, ग्राम सचिवों, तड़वियों एवं ग्राम कोटवारों को भी सहभागी बनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली में पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल की मौजूदगी में जन जाग्रति अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे भी उपस्थित रहे।

जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा नवीन अपराधिक अधिनियम (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) जो की आज 01 जुलाई 2024 से लागू हो चुका है, उक्त नवीन अपराध अधिनियम 2023 के लागू होने के संदर्भ जिले के नौ थाना क्षेत्रों में सोमवार को जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत थाना कोतवाली में पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल की मौजूदगी में हुई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे भी उपस्थित रहे।

जन जागरण अभियान के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रमों में इस बात की जानकारी दी गई कि भारत सरकार द्वारा नए कानून में महिला, वृद्ध, बालक को नए ढंग से परिभाषित किया जाकर इस वर्ग के प्रति अपराध की रोकथाम तथा अपराध होने पर त्वरित न्याय की व्यवस्था की गई है, साथ ही यह भी बताया गया कि अब जीरो पर एफआईआर दर्ज तो होगी ही, साथ ही E-FIR भी दर्ज कराई जा सकेगी। इसके साथ ही महिला, वृद्ध व बच्चों से उनकी सुविधा के स्थान पर पूछताछ की व्यवस्था भी नए कानूनी प्रावधानों में है। इसके अलावा देश के बाहर बैठे या देश के भगोड़े अपराधियों के विरुद्ध उनकी अनुपस्थिति में मामले का विचारण होकर दण्ड सुनाया जा सकेगा, जिससे ऐसे उद्घोषित अपराधियों को दोषसिद्ध किया जाकर उनका विदेश से प्रर्त्यपण आसान होगा।

आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत थाना रानापुर में एसडीओपी झाबुआ सुश्री रूपरेखा यादव, थाना रायपुरिया में एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर, थाना थांदला में एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी, थाना मेघनगर में उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा, थाना कल्याणपुरा में उप पुलिस अधीक्षक गिरीश जेजुरक की उपस्थिति में जन जाग्रति कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि थाना कालीदेवी, पेटलावद, काकनवानी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुए।

उक्त कार्यक्रमों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों शिक्षकों, शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम संरपच सहित ग्राम सचिवों तड़वियों एवं कोटवार को भी आमंत्रित कर उन्हें सहभागी बनाया गया।

Related Articles