
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया पुतला दहन, सांसद को पद से हटाने की मांग
मुरैना । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में सपा के राज्यसभा सांसद रामलाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। महासभा के पदाधिकारियों और समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय के बाहर पुतला दहन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में सांसद को पद से हटाने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
महापुरुषों पर टिप्पणी से भड़का विरोध
सपा सांसद रामलाल सुमन ने संसद भवन में वीर योद्धा महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी कर समाज की भावनाओं को आहत किया। महासभा के अनुसार, ऐसे शब्दों का प्रयोग महापुरुषों के अपमान और इतिहास से छेड़छाड़ की साजिश है। सांसद द्वारा संसद की गरिमा का उल्लंघन और राष्ट्र की अखंडता को ठेस पहुंचाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठी।
राष्ट्रपति से निष्कासन की अपील
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सपा सांसद को पद से हटाने की अपील की है। महासभा ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर संसद में इस तरह की भाषा अस्वीकार्य है। देश के वीर महापुरुषों का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद पर देश की अखंडता को खंडित करने और राष्ट्रद्रोह जैसे शब्दों के उपयोग पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राजपूत समाज की भागीदारी
विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। अन्य प्रमुख नेता एवं समाजजन: अतुल सिंह चौहान, अंशुल सिंह परमार, धर्मेंद्र सिंह चौहान, नाहर सिंह, राघवेंद्र सिंह बुंदेला, भूपेंद्र सिंह सोलंकी, अजय तोमर, जयपाल सिंह, रिंकू सोलंकी और अन्य समाजजन।





