State
मध्य प्रदेश में शिक्षक दिवस पर भी NPS और UPS का विरोध जारी, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
भोपाल। मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर NMOPS (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) द्वारा 2 सितंबर से शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन का असर शिक्षक दिवस पर भी देखने को मिला। राज्य मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आहूत इस आंदोलन के तहत शिक्षक और कर्मचारी NPS (नई पेंशन योजना) और UPS (यूनिवर्सल पेंशन स्कीम) का विरोध काली पट्टी बांधकर कर रहे हैं।
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को जोर-शोर से उठाया। आंदोलन का यह चरण 6 सितंबर तक जारी रहेगा।