एनपीएस और यूपीएस के विरोध में 26 सितंबर को आक्रोश मार्च: भोपाल में तैयारियां जोरों पर
भोपाल: 26 सितंबर 2024 को *एनपीएस (नई पेंशन योजना) और यूपीएस (यूनाइटेड पेंशन स्कीम)* के विरोध में देशव्यापी आक्रोश मार्च का आयोजन हो रहा है। इस आंदोलन का नेतृत्व NMOPS INDIA के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु करेंगे। मार्च का उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाना है।
मध्य प्रदेश में भी आक्रोश मार्च की तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी भोपाल सहित सभी जिला मुख्यालयों पर तैयारियों को लेकर बैठकों का आयोजन शुरू हो गया है। आज भोपाल में पीडब्ल्यूडी मंत्रालय, वल्लभ भवन, और पशु चिकित्सा सेवाओं सहित कई विभागों में महत्वपूर्ण बैठकें हुईं।
NMOPS की राज्य इकाई ने सभी सरकारी विभागों, शिक्षकों, संविदा कर्मचारियों, और अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे 22 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर बैठकों का आयोजन कर 26 सितंबर को होने वाले आक्रोश मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप दें।
**भोपाल में आक्रोश मार्च और ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम**
26 सितंबर को भोपाल में कलेक्टर कार्यालय के सामने दोपहर 1 बजे आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की जाएगी।
यह आंदोलन न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश में एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ कर्मचारियों के आक्रोश को व्यक्त करेगा।