वर्णी जयंती पर श्री दिगंबर जैन विद्यालय में प्रभात फेरी और विशेष समारोह का आयोजन
*भोपाल*: महान आध्यात्मिक संत श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी महाराज की जयंती के अवसर पर श्री दिगंबर जैन विद्यालय के बच्चों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात फेरी निकाली। “आज जयंती किसकी है? वर्णी जी महाराज की…” के जयकारों के साथ बच्चों ने शहर के परंपरागत मार्ग से सुबह 8 बजे प्रभात फेरी निकाली। इसके बाद विद्यालय में *वर्णी जयंती समारोह* का आयोजन किया गया।
इस विशेष अवसर पर वंदनीय आर्यिका गुरुमति और दृण मति माताजी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी के शिक्षा और आध्यात्मिक क्षेत्र में दिए गए योगदानों का स्मरण कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह वर्णी जी महाराज की प्रेरणा से शिक्षा का विस्तार हुआ और कई पाठशालाओं की शुरुआत की गई।
समाज के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि समारोह के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही, स्कूल के बच्चों ने शिक्षा की महत्ता को दर्शाते हुए एक नृत्य-नाटिका का प्रदर्शन भी किया, जिसे सभी ने सराहा।
समारोह में श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज ‘बांगा’, विद्यालय समिति के अध्यक्ष अरविंद ‘सुपारी’, डारेक्टर विपिन ‘एमपीटी’, डॉ. अनुराग जैन, सुनील पब्लिशर सहित कई प्रमुख समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को फल और मिष्ठान का वितरण किया गया। इस आयोजन ने बच्चों को शिक्षा और आध्यात्मिकता के महत्व से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
**वर्णी जयंती** पर इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में श्री गणेश प्रसाद वर्णी जी के योगदान को याद करते हुए उनकी शिक्षा और संस्कारों का प्रचार-प्रसार किया जाता है।