State

सतर्कता से टलीं संभावित दुर्घटनाएँ: 07 रेलकर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

भोपाल। रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की संरक्षा में अद्वितीय सतर्कता, सजगता और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय देने वाले 07 रेलकर्मियों को मंडल कार्यालय में संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और नगद राशि प्रदान की गई।

इन कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान गंभीर संभावित घटनाओं को समय रहते रोककर न केवल यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि रेलवे प्रणाली की विश्वसनीयता को भी बनाए रखा।

सम्मानित किए गए रेलकर्मी:

1. मुकेश चौहान – पैसेंजर गाड़ी प्रबंधक, इटारसी
2. कृष्णा कुमार – मालगाड़ी प्रबंधक, बीना
3. संदीप अग्रवाल – पैसेंजर गाड़ी प्रबंधक, इटारसी
4. सामंता घमंडी – ट्रैक मेंटेनर, खंडवा
5. अजीत कुमार यादव – ट्रैक मेंटेनर
6. जाबिर अली – ट्रैक मेंटेनर, मथैला
7. अक्षय जैन – कनिष्ठ अभियंता, धर्मकुंडी

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने सभी रेलकर्मियों की सजगता और जिम्मेदारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उदाहरण पूरे विभाग के लिए प्रेरणा हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी रेलकर्मियों को नियमित प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

समारोह में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विजय शंकर गौतम और वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री ऋतुराज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रेल प्रशासन ने इन कर्मचारियों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी समर्पण से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles