छुरी दिखाकर लूट लिए थे 20 हजार रुपये*
भोपाल, । शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड और संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं में पुलिस ने अंकुश लगाने के लिए कठिन कार्यवाही की है। थाना जहांगीराबाद के पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी ने इस दिशा में निर्देश दिए हैं।
इस घटना के तारतम्य में, पुलिस उपायुक्त जोन 01, श्रीमति प्रिंयका शुक्ला के निर्देशन में थाना जहांगीराबाद में पंजीकृत अपराध क्रमांक 230/24 अंतर्गत धारा 392.34 के आरोपी फैजान कदीर को गिरफ्तार किया गया है। फैजान कदीर, पिता कदीर खां, उम्र 26 साल, निवासी म.न.36 कल्ला शाह के पास पानी की टंकी के पास बरखेडी जहांगीराबाद भोपाल को गिरफ्तार करने में सफल रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
20 जून 2024 को फरियादी मिथुन मंडल, पिता श्री अरूण मंडल, उम्र 30 साल, निवासी ग्राम निश्चिंत पुर चिखल, थाना चोपना जिला ने बताया कि वह गरवा एक्सप्रेस ट्रेन में पेंटीकार में खाना बैचने का काम करता है