हरिद्वार (उत्तराखंड) भागने के बाद पुलिस ने आरोपी को चलती ट्रेन से पकड़ा।*
**भोपाल, । भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की 27 वर्षीय पीड़िता ने थाना स्टेशन बजरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 04 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे, उसका पूर्व परिचित ऋषि कुशवाह उसे धमकाकर स्टेशन क्षेत्र स्थित बीमा बिल्डिंग ले गया। वहां, उसने पीड़िता को नशीला पदार्थ मिलाकर पानी पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद, ऋषि कुशवाह ने पीड़िता के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए और अपने एक दोस्त को भी बुलाकर उससे भी पीड़िता का दुष्कर्म कराया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना स्टेशन बजरिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 180/2024 के तहत धारा 64, 70(1), 351(3), और 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई। पीड़िता द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर आरोपी ऋषि कुशवाह के निवास स्थान बीना, सागर (म.प्र.) पर छापा मारा गया, लेकिन वह वहां नहीं मिला। आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर टीम को दिल्ली भेजा गया, लेकिन लोकेशन बदलकर हरिद्वार की ओर जाते देख टीम को हरिद्वार रवाना किया गया।
हरिद्वार के पास आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर, पुलिस ने चलती ट्रेन से ऋषि कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।