State

भोपाल में मानव अंग पहुंचाने के लिए पुलिस ने बनाए दो ग्रीन कॉरिडोर

भोपाल, । नगरीय यातायात पुलिस ने अंगदान के उद्देश्य से सिद्धांत अस्पताल से दो महत्वपूर्ण ग्रीन कॉरिडोर बनाए।

पहला ग्रीन कॉरिडोर सिद्धांत अस्पताल से बंसल अस्पताल तक बनाया गया, जिसमें एंबुलेंस ने 5 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 4 मिनट में तय की। दूसरा कॉरिडोर सिद्धांत अस्पताल से चिरायु अस्पताल तक बनाया गया, जिसमें एंबुलेंस ने 14.5 किलोमीटर की दूरी मात्र 12 मिनट में पूरी की।

इस अभियान में 97 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिसमें एक सहायक पुलिस आयुक्त, 3 निरीक्षक, 4 सूबेदार, 6 उपनिरीक्षक, 13 सहायक उपनिरीक्षक, 30 प्रधान आरक्षक और 40 आरक्षक शामिल थे।

भोपाल की सड़कों पर इस सफल आयोजन ने मानव जीवन बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया है।

Related Articles