State

ग्वालियर: क्वालिटी रेस्टोरेंट में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की दबंगई, स्टाफ से की मारपीट, पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे

ग्वालियर/भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एक बार फिर विवादों में हैं। ग्वालियर स्थित सिटी सेंटर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में मंत्री और उनके स्टाफ द्वारा की गई दबंगई और मारपीट का मामला सामने आया है। होटल स्टाफ से टेबल को लेकर मामूली कहासुनी देखते ही देखते हंगामे और हाथापाई में बदल गई, जिसकी CCTV फुटेज भी सामने आई है।

घटना रविवार रात की बताई जा रही है जब मंत्री नरेंद्र पटेल अपने स्टाफ के साथ भोजन के लिए होटल पहुंचे थे। होटल स्टाफ ने विनम्रता से बताया कि नीचे की सभी टेबल बुक हैं और उन्हें पहली मंजिल पर खाली टेबल पर बैठने का आग्रह किया। इस पर मंत्री के साथ मौजूद लोगों ने आपा खो दिया और स्टाफ के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कुछ लोग होटल की किचन तक पहुंच गए और वहां भी हंगामा किया।

मंत्री ने खुद को बताया प्रदेश सरकार का मंत्री, स्टाफ पर बनाया दबाव

रेस्टोरेंट संचालक के अनुसार, मारपीट करने वाले एक व्यक्ति ने खुद को प्रदेश सरकार का मंत्री बताया और बाकियों ने भी हेकड़ी दिखाई। होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुराना रिकॉर्ड: मंत्री का बेटा भी रहा है विवादों में

यह कोई पहली बार नहीं है जब मंत्री परिवार विवाद में आया हो। लगभग एक साल पहले भोपाल में मंत्री के बेटे अभिज्ञान पटेल ने भी हंगामा किया था, जिसके बाद शाहपुरा थाने में FIR दर्ज हुई थी। विधानसभा सत्र में बेटे के खिलाफ केस दर्ज होने पर मंत्री खुद भावुक होकर रो पड़े थे।

जनता का सवाल: क्या मंत्री कानून से ऊपर हैं?

इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या प्रदेश सरकार के मंत्री और उनके परिवार कानून से ऊपर हैं? आए दिन जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों और आम नागरिकों के साथ की जा रही बदसलूकी से लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुंच रही है।

Related Articles