भोपाल। विश्वप्रसिद्ध धार्मिक सम्मेलन इज्तिमा 2025 के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष यातायात एवं सुरक्षा प्रबंध किए हैं। इसी क्रम में प्लेटफार्म क्रमांक 06 की पार्किंग सुविधा को 10 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और स्टेशन परिसर में सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इस दौरान यात्रियों एवं आगंतुकों से आग्रह किया गया है कि वे प्लेटफार्म क्रमांक 01 की ओर स्थित पार्किंग या अन्य वैकल्पिक पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।
रेलवे प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इज्तिमा के दौरान बढ़े यातायात दबाव को देखते हुए अस्थायी परिवर्तन यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे हैं। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि 17 नवम्बर के बाद प्लेटफार्म-06 की पार्किंग पूर्ववत रूप से पुनः चालू कर दी जाएगी।
भोपाल स्टेशन पर इज्तिमा के दौरान प्लेटफार्म-06 की पार्किंग अस्थायी रूप से बंद
