State

लगभग 19 लाख 50 हजार में बनेगा पंचायत भवन

सीसी रोड के निर्माण में लगभग 7 लाख होंगे खर्च
* कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया भूमिपूजन
कोरबा । कोरबा जिले के ग्राम लिटियाखार में लगभग 19 लाख 50 हजार की लागत से नया ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा। सीसी रोड सड़क के निर्माण में लगभग 7 लाख रुपए खर्च होंगे। डीएमएफ फंड से मंजूर दोनों ही विकास कार्य का कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि जनहित के कार्य प्राथमिकता से पूरा किए जाएंगे। हम सभी मिलकर कटघोरा के विकास में सहभागी बनेंगे। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को भी प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, यह उनका प्रयास रहेगा। गांवों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने भी फंड की कमी नहीं होगी। लिटियाखार में नए पंचायत भवन और सीसी रोड की मांग को पूरा किया है। काम पूरा होने के बाद लाभ मिलेगा।
उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में सरपंच रमेश कंवर, सचिव चंद्रकमल ठाकुर, उपसरपंच सागर सिंह उईके, बैगा छत्रपाल सिंह, तुल सिंह, छतलाल यादव, समार सिंह, महेंद्र, सरोज यादव, अमरीका बाई, दिलीप पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles