
**भोपाल में आयोजित हुई क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड बैठक**
भोपाल: नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड और कायाकल्प के संबंध में उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय, भोपाल में किया गया। इस बैठक में भोपाल के मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, पॉलीक्लिनिक, सिविल डिस्पेंसरी और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में कंप्रिहेंसिव प्राइमरी हेल्थ केयर, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड, कायाकल्प, और इन्फेक्शन कंट्रोल क्वालिटी मैनेजमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जन आरोग्य समिति और महिला आरोग्य समितियों के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में वेलनेस गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी साझा की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल, डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में निर्धारित क्वालिटी मानकों का पालन करना अनिवार्य है, ताकि लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि भोपाल की स्वास्थ्य संस्थाओं को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के अनुरूप विकसित किया गया है और जल्द ही जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं का प्रमाणीकरण कराया जाएगा।
भारत सरकार के निर्देशानुसार, क्वालिटी इंश्योरेंस कार्यक्रम का क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के निर्धारित मानकों के तहत किया जा रहा है। उन्मुखीकरण बैठक में विषय विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपसंचालक क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. प्रमोद गोयल, डॉ. अमित मालाकार, प्रतीक मोदी, फरीद उद्दीन सैयद, अमृतेश मिश्रा, और सिद्धार्थ बनर्जी उपस्थित रहे।