एरणाकुलम से बरौनी तक इटारसी होकर चलेगी वनवे स्पेशल ट्रेन, 15 नवंबर को होगी विशेष सुविधा

रेलवे ने बढ़ती यात्री मांग को देखते हुए किया संचालन का निर्णय

भोपाल। त्योहारों और अतिरिक्त यात्री ट्रैफिक को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु एरणाकुलम से बरौनी जंक्शन तक इटारसी होकर वनवे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन 15 नवंबर 2025 (शनिवार) को एक ट्रिप के रूप में चलाई जाएगी। रेलवे के अनुसार यह व्यवस्था दक्षिण एवं पूर्व भारत के यात्रियों की बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए की गई है।

ट्रेन समय एवं रूट

गाड़ी संख्या 06195 एरणाकुलम–बरौनी वनवे स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को शाम 16:00 बजे एरणाकुलम से रवाना होगी। यह ट्रेन सोमवार सुबह 05:40 बजे इटारसी पहुंचेगी और फिर आगे बढ़ते हुए मंगलवार सुबह 07:00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

मुख्य ठहराव स्टेशन

ट्रेन का विस्तृत मार्ग आलुवा, थ्रिसुर, पलक्कड़, पोत्तनूर, तिरुप्पुर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, रेनिगुंटा, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, तेनाली, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, बाढ़ और मोकामा से होकर होगा।

Exit mobile version