उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की विशेष भस्मआरती*
भोपाल। अशोका गार्डन स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर सुभाष कॉलोनी में सावन माह के तीसरे सोमवार को आज बारह ज्योतिर्लिंग और सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण होगा। भोलेनाथ के भक्तों में मनोवांक्षित भक्ति के प्रति जबरदस्त उत्साह है। शिवलिंग निर्माण के बाद पूरे विधि विधान के साथ शिव जी का पूजन व अभिषेक होगा। शाम को द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का समय नियत किया गया है। संध्याकाल में उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती होगी। भस्म आरती हरदा के दादाजी धाम के प्रकांड विद्वान पंडित पंकज आचार्य के सानिध्य में उज्जैन के ब्राह्मणों द्वारा की जाएगी।
रविवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण के बाद पूजन एवं अभिषेक किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने दूध, दही, शहद, बेलपत्र पर ओम नमः शिवाय लिखकर जाप किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक मंदिर में 70000 पार्थिवेश्वर शिवलिंग का निर्माण कर पूजन एवं अभिषेक किया जा चुका है। रविवार के मुख्य यजमान दिनेश धाकड़, पंडित वेद प्रकाश दुबे थे। पंडित अनिल दुबे द्वारा विधि विधान से प्रतिदिन पूजन और अभिषेक करवाया जा रहा है। यह क्रम निरंतर 19 अगस्त तक चलेगा। जिसमें सुबह 7 बजे से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण पूजन और अभिषेक किया जाता है।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण व भस्म आरती के कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की अपील राम रतन बघेल, प्रेम नारायण कपूर, धीरेंद्र सिंह चौहान, मनोज राजपूत, दिनेश ठाकुर, श्रीकांत अवस्थी, कृष्णपाल सिंह परिहार, दिलीप सिंह परिहार आदि ने की है। सुबह 10 बजे से पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण प्रारंभ होगा। शाम 5 बजे से पूजन व अभिषेक होगा। ठीक 6:30 बजे बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती होगी। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे।