State

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह दंदरुआ धाम पर सम्पन्न

**भिंड।** अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को  दंदरुआ धाम, शताब्दीपुरम ग्वालियर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संतों के सानिध्य में “गौ गौरी बचाओ” संदेश के साथ समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता संत श्री कृपाल सिंह महाराज, संत श्री दंदरुआ महाराज, संत श्री रामदास जी महाराज, संत श्री रामभूषणदास जी महाराज, और संत श्री बालक दास जी महाराज ने की। भगवान श्री राम जी का पूजन वैदिक मंत्रों के साथ गायत्री परिवार के पुजारियों द्वारा सम्पन्न कराया गया।

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मुकेश सिंह तोमर ने समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने प्रदेश, संभागीय और जिला स्तर के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता तोमर, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष शिवसिंह परिहार, और अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेंद्र सिंह तोमर ने सभी को माला पहनाकर बधाई दी और कहा कि क्षत्रिय महासभा सामाजिक समरसता और भाईचारे के लिए प्रतिबद्ध है। संत श्री दंदरुआ महंत रामदास जी महाराज ने सभी को शुभकामनाएं दीं, जबकि संत श्री रामभूषण महाराज ने सनातन संस्कृति की रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। संत श्री बालक दास महाराज ने गौ गौरी की रक्षा के लिए शपथ दिलाई और संत श्री कृपाल महाराज ने सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

समारोह में हजारों की संख्या में क्षत्रिय महानुभावों ने भाग लिया, जिनमें योगेंद्र परिहार, चंद्रेश पवैया, डॉ. धर्मेंद्र चौहान, रजनी भदौरिया, और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन अबोध सिंह तोमर ने किया और आभार अजीत सिंह तोमर ने व्यक्त किया।

Related Articles