State

NSUI की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई: नर्सिंग काउंसिल ने मान नर्सिंग कॉलेज को भेजा नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

भोपाल ।  राजधानी भोपाल के मान नर्सिंग कॉलेज में जारी अनियमितताओं और छात्रों के शोषण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) द्वारा की गई शिकायत पर अब मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) ने संजीदगी से संज्ञान लिया है। काउंसिल के रजिस्ट्रार के.के. रावत ने कॉलेज प्रबंधन को 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

शिकायत के मुख्य बिंदु:

NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार और जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर द्वारा 13 मई 2025 को सौंपे गए शिकायत पत्र में गंभीर आरोप लगाए गए थे। शिकायत के अनुसार:

अटेंडेंस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।

जिन छात्रों के पास पैसे नहीं हैं, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से रोका जा रहा है।

मानसिक दबाव डालकर छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

कॉलेज में नियमानुसार फैकल्टी की नियुक्ति नहीं है।

पढ़ाई का स्तर निम्न है और कई विषयों में कक्षाएं नियमित नहीं लगतीं।

निरीक्षण के समय छात्रों को ही फर्जी फैकल्टी बताकर खड़ा किया जाता है।

कारण बताओ नोटिस जारी

इन गंभीर आरोपों के आधार पर, काउंसिल कार्यालय से पत्र क्रमांक म.प्र.न.रजि.को./शिकायत/2025/966 दिनांक 18.06.2025 को जारी किया गया। कॉलेज प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि सात दिनों के भीतर समस्त आरोपों पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

NSUI ने दी आंदोलन की चेतावनी

NSUI नेता रवि परमार ने कहा कि “यह NSUI द्वारा छात्रहित में लड़ी जा रही सत्य और संघर्ष की लड़ाई का परिणाम है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे।”
परमार ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन द्वारा कॉलेज की मान्यता रद्द कर संचालक पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो NSUI नर्सिंग काउंसिल कार्यालय का घेराव करेगी।


मुद्दे जो चिंताजनक हैं:

शिक्षा के नाम पर वसूली का रैकेट

शैक्षणिक गुणवत्ता की पूरी तरह अनदेखी

भविष्य के स्वास्थ्यकर्मियों को बिना शिक्षा के परीक्षा में बैठाना

निरीक्षण की प्रक्रिया को फर्जी तरीके से पास कराना

Related Articles