State

नर्सिंग कालेज घोटाला : चारों आरोपियों कोर्ट में पेश, कोर्ट ने भेजा जेल

आरोपियों के जमानत आवेदन पर शिकायतकर्ता रवि परमार आपत्ति दर्ज करवाने पहुंचे , चारों आरोपियों कि जमानत ख़ारिज

भोपाल ।  मध्यप्रदेश में नर्सिंग फर्जीवाड़े में सीबीआई ने रिमांड ख़त्म होने के बाद 4 आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था कोर्ट ने चारों आरोपियों राहुल राज , ओम गोस्वामी , रवि भदौरिया , जुगल किशोर शर्मा को जेल भेज दिया  ।

वहीं आरोपी प्रिति तिलकवार सचिन जैन राधारमण शर्मा वेद शर्मा के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन पेश किया जिस पर आपत्ति लेने के लिए शिकायतकर्ता रवि परमार अपने वकील आशीष निगम लोकेन्द्र सिंह के साथ शनिवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में अपनी आपत्ति प्रस्तुत करने पहुंचे क्योंकि आपत्तिकर्ता रवि परमार का दावा है कि सर्वप्रथम प्रकरण के तथ्यों को उजागर कर शिकायत प्रस्तुत की गई थी एवं छात्रहित के लिए आंदोलन किये जिसमें परिणामस्वरूप उक्त प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है।

कोर्ट ने चारों आरोपियों की जमानत आवेदन खारिज कर दिया अगली सुनवाई 14 जून को सुनिश्चित कि गई

शिकायतकर्ता रवि परमार ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े में अभी कई बड़े खुलासे होना बाकी हैं क्योंकि इस नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े में कई बड़े अधिकारी शामिल हैं जिनके नाम सामने आना बाकी हैं ‌।

Related Articles