NMOPS देशभक्ति के साथ: भोपाल में कैंडल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पुरानी पेंशन बहाली की भी उठी मांग

भोपाल । नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) ने मजदूर दिवस पर राजधानी भोपाल समेत देशभर के जिला मुख्यालयों पर कैंडल मार्च निकालकर 22 अप्रैल 2025 को पहलगांव में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और मध्यप्रदेश प्रांताध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आह्वान पर यह आयोजन 1250 हॉस्पिटल के पास स्थित छत्रपति शिवाजी मूर्ति चौराहे पर सायं 7 बजे आयोजित किया गया।

NMOPS: देशहित में समर्पित शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी

NMOPS ने स्पष्ट किया कि उनका हर सदस्य पहले एक सच्चा भारतीय है। संगठन ने यह संदेश दिया कि वे व्यक्तिगत मांगों को दरकिनार कर, देश की एकता और सुरक्षा में हमेशा सरकार और राष्ट्र के साथ खड़े हैं। भोपाल की जिला शाखा ने भी इस भावना को दोहराते हुए अनुशासित और शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

NMOPS की प्रमुख मांगें:

प्रत्येक शहीद के परिजनों को कम से कम ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

शहीद के एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए।

पैरामिलिट्री और अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) पुनः बहाल की जाए।


बड़ी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति:

इस आयोजन में बड़ी संख्या में शिक्षक, सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया और शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। यह आयोजन न केवल राष्ट्रभक्ति और कर्मचारी एकता का प्रतीक रहा, बल्कि NMOPS की सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Exit mobile version