राष्ट्रीय सनातन सेना: भिंड में नई नियुक्तियां, राजेश कुमार शर्मा बने जिला महामंत्री, पुखराज भटेले को महासचिव पद

“जाति-पाति की करो बिदाई, हिंदू हैं सब भाई-भाई”
गोहद/भिंड । राष्ट्रीय सनातन सेना द्वारा भिंड जिले में संगठन विस्तार करते हुए राजेश कुमार शर्मा को जिला महामंत्री और पुखराज भटेले को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला और राष्ट्रीय प्रभारी एवं संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद शास्त्री की सहमति से की गई।
नए पदाधिकारियों की घोषणा
राजेश कुमार शर्मा – जिला महामंत्री, भिंड
पुखराज भटेले – जिला महासचिव, भिंड
राष्ट्रीय सनातन सेना के नेतृत्व की सहमति
राष्ट्रीय अध्यक्ष: पंडित भगवती प्रसाद शुक्ला
राष्ट्रीय प्रभारी: पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री
प्रदेश अध्यक्ष: चरन सिंह भदौरिया
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष: इंजीनियर महेश श्रोत्रिय
प्रदेश महासचिव: सीताराम नारोलिया
प्रदेश मीडिया प्रभारी: अवधेश शर्मा
प्रदेश संगठन मंत्री एवं भिंड प्रभारी: सुरेश दातरे
संभागीय संगठन मंत्री: ओमप्रकाश पुरोहित
युवा प्रकोष्ठ सचिव: सौरभ त्रिपाठी
संभागीय मीडिया प्रभारी, चंबल: प्रदीप शर्मा
हिंदू एकता और संगठन को मिलेगी मजबूती
राष्ट्रीय सनातन सेना ने इस नियुक्ति को हिंदू एकता और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। संगठन ने आशा व्यक्त की है कि नए पदाधिकारी हिंदू धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देंगे।