State

प्रकृति संरक्षण: पं. अंबिका प्रसाद शर्मा ने दिलाया संकल्प, बांटे 551 पौधे

पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का आह्वान

भोपाल । हाल ही में मानस भवन में एक धार्मिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया, जिसमें हरदा के प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण मंदिर (दादाजी धाम) के गृहस्थ संत पं. अंबिका प्रसाद शर्मा और गुरुजी पं. पंकज शर्मा ने श्रद्धालुओं से प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि वेदों में प्रकृति का विशेष महत्व बताया गया है। अगर पृथ्वी पर पेड़ नहीं होंगे, तो जीवन भी असंभव होगा। इस कार्यक्रम के दौरान 551 फलदार और औषधीय पौधों का वितरण किया गया।

संत शर्मा ने श्रद्धालु माताओं, बहनों और विशेष रूप से वहां उपस्थित स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे जरूर लगाने चाहिए। पेड़ों की रक्षा और सुरक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि प्रकृति हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे हमें प्राणवायु, फल और औषधियां मिलती हैं। पेड़ पर्यावरण संतुलन में भी अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और पेड़ों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए। इससे हमें प्रदूषण मुक्त वायु प्राप्त होगी और हमारा जीवन स्वस्थ और निरोगी रहेगा।

संस्थाओं और समाज का योगदान जरूरी

पं. पंकज शर्मा ने इस अवसर पर विभिन्न समाज और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे पौधारोपण के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं और अधिक से अधिक लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। पेड़ों की देखभाल और सुरक्षा अपने बच्चों की तरह करें, क्योंकि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। इस भावना के साथ प्रकृति को संवारें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित आर डी चौधरी, हरि नामदेव, प्रेम गुरु परमार, अतुल चतुर्वेदी, प्रमोद नेमा, राकेश चतुर्वेदी, राजीव गुलाटी, निहाल सिंह, विक्रांत शर्मा।

Related Articles