State

नाबार्ड का ‘ग्रामीण विकास का उत्सव’ 19 नवंबर से भोपाल हाट में

स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों और एफपीओ के लिए राष्ट्रीय प्रदर्शनी

भोपाल।  ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहन और ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पादों को राष्ट्रीय मंच देने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित ‘ग्रामीण विकास का उत्सव’ का शुभारंभ 19 नवंबर को भोपाल हाट परिसर में होगा। इस भव्य राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह बिक्री मेले का उद्घाटन रा’यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे।
नाबार्ड मध्यप्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा वर्ष 2018 से निरंतर यह पहल की जा रही है, जिसके अंतर्गत स्वयं सहायता समूह , हस्तशिल्पी, कृषक उत्पादक संगठन और ग्रामीण महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों के लिए बड़ा मंच दिया जाता है। यह प्रदर्शनी न केवल उत्पादों की बिक्री का अवसर देती है, बल्कि प्रतिभागियों को बाजार की समझ, खरीदारों से प्रत्यक्ष संवाद और दीर्घकालिक आजीविका के लिए तैयार होने का सशक्त माध्यम भी बनती है।
भोपाल में 19 से 27 नवंबर 2024 तक चलेगा ‘ग्रामीण विकास का उत्सव’
यह आयोजन 19 से 27 नवंबर 2024 तक भोपाल हाट में चलेगा। इस वर्ष मेले में भारत के सभी रा’यों से लगभग 100 स्वयं सहायता समूह, एफपीओ और कारीगर हिस्सा लेंगे। जम्मू-कश्मीर से केरल और सिक्किम से राजस्थान तक के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विशिष्ट उत्पादों को प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदर्शनी में अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा से बांस शिल्प उत्पाद,असम से हैंडलूम वस्त्र्, कश्मीर से शॉल और पेपरमेशी कलाकृति, पंजाब की फुलकारी कढ़ाइ,उत्तरप्रदेश से बनारसी साड़ी और हस्तशिल्प, गुजरात के क‘छ से मोजड़ी और चमड़े के उत्पाद, बिहार से भागलपुरी सिल्क और मधुबनी पेंटिंग, तमिलनाडु से तंजावुर पेंटिंग
जीआई टैग और एफपीओ पवेलियन रहेंगे खास आकर्षण
मेले में विशेष रूप से कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पाद स्थापित किए जाएंगे, जो उपभोक्ताओं के लिए स्थानीयता और विशिष्टता का परिचायक होंगे।नाबार्ड की ओर से सभी प्रतिभागियों के लिए यात्रा, आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है ताकि वे पूरी ऊर्जा के साथ व्यापार कर सकें और बिक्री का लाभ सीधे उन्हें मिले। यह कदम स्वदेशी उत्पादों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर है।

Related Articles