State

नगरपालिका सीएमओ ने दी गलत जानकारी, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को कराया बंद, जनता में आक्रोश

रिपोर्टर : शैलेन्द्र भटेले

गोहद विधानसभा क्षेत्र प्रशासनिक अनियमितताओं और अधिकारियों की लापरवाही के कारण हमेशा सुर्खियों में रहता है। ताजा मामला नगर के वार्ड क्रमांक 18 स्टेशन रोड का है, जहां सड़कों पर गंदगी और गंदे पानी की समस्या से परेशान लोगों ने नाला निर्माण की मांग को लेकर कई बार नगर पालिका से शिकायत की। जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के जवाब में गोहद के सीएमओ प्रीतम मांझी ने शिकायत को गलत जानकारी देकर निराकृत करा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने बताया कि नाला निर्माण का काम पहले से ही स्वीकृत था, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। इसके चलते हल्की बारिश में भी गंदा पानी सड़कों पर भरकर लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे गृहस्थी का जरूरी सामान खराब हो जाता है।

सीएमओ की इस कार्यशैली से नाराज होकर लोगों ने भिंड कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे निराश नागरिकों ने अब प्रभारी मंत्री और सांसद संध्या राय से भी शिकायत करने की तैयारी कर ली है। साथ ही, सीएमओ के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Related Articles