बाथरुम गई थी मॉ, वापस लौटी तो बेटी की लाश फंदे पर लटकी मिली
भोपाल । रातीबढ़ थाना इलाके में रहने वाली यूवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है की हादसे से पहले यूवती की मां नहाने के लिए बाथरुम गई थी, उस समय तक उसकी बेटी बिल्कुल ठीक थी। थोड़ी देर बाद जब मां वापस आई तो उसे बेटी का शरीर फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने बताया कि ग्राम कलखेड़ा में रहने वाली फौजिया (19) सातवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहकम घरेलू काम में हाथ बंटाती थी। उसके पिता और भाई मेहनत-मजदूरी करते है। बीती दोपहर पिता और भाई सुबह के समय काम पर चले गए थे। इस दौरान घर में मां और फौजिया थीं। दोपहर के मां नहाने के लिए बाथरूम चली गई थी। थोड़ी देर बाद ही जब मां वापस लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाजे देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी बेटी फौजिया ने न तो दरवाजा खोला और न ही अंदर से कोई जवाब दिया। तब मां ने आसपास के लोगो की मदद से जैसै-तैसै दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखने पर कमरे में फौजिया का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। उसे फंदे से उतारकर फौरन ही इलाज के लिये जेपी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है, जिसकी जॉच की जा रही है1