State

भोपाल की तंग बस्तियों में साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर: 1000 से अधिक लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

भोपाल: शहरी तंग बस्तियों में हर गुरुवार आयोजित हो रहे विशेष सामुदायिक स्वास्थ्य शिविरों में, 8 अगस्त को भोपाल की 8 बस्तियों में 1015 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।*

ये शिविर हंसनाथ नगर, टिंबर मार्केट, संजय नगर, दशमेश नगर, बापू नगर, बैरागढ़ चीचली, और गणेश नगर में आयोजित किए गए। शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क जांच और दवाएं, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन, रेफरल सेवाएं, आभा आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा, ई-केवाईसी, नियमित टीकाकरण, जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण, और वयस्क बीसीजी टीकाकरण जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।

8 अगस्त को आयोजित शिविरों में 90 महिलाओं की एएनसी (प्रसव पूर्व) जांच की गई, जबकि 306 लोगों की हाइपरटेंशन जांच में 27 लोगों का रक्तचाप बढ़ा पाया गया। इसके अलावा, 288 लोगों की डायबिटीज जांच में 15 लोगों का शुगर लेवल बढ़ा हुआ मिला। शिविर के दौरान आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी भी बनाई गईं, जिससे नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का और अधिक लाभ मिल सके।

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हर गुरुवार को आयोजित होने वाले इन शिविरों का उद्देश्य तंग बस्तियों के निवासियों को उनके क्षेत्र में ही व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। साथ ही, बीमारियों से प्रभावित लोगों का नियमित फॉलोअप किया जा रहा है, ताकि उन्हें समय पर आवश्यक चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

**भोपाल स्वास्थ्य शिविर** के तहत तंग बस्तियों में लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार सेवाएं मिल रही हैं, जिससे उनकी सेहत बेहतर हो रही है और बीमारियों का समय रहते पता चल रहा है।

Related Articles