State

विकास कार्यों और जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु विधायक अर्चना चिटनिस ने ली जिला पंचायत क्षेत्रवार बैठकें, दिए निर्देश

बुरहानपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण विकास कार्यों और जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला पंचायत क्षेत्रवार बैठकें लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक पंचायत के गांवों और फाल्या में चल रहे विकास कार्यांे, आगामी कार्ययोजना एवं ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की समीक्षा की।
श्रीमती चिटनिस ने पृथक-पृथक जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01, 02, 03, 05 एवं 06 की समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र में जनता की समस्याओं के निस्तारण और विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला व जनपद पंचायत सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सरपंच, उपसरपंच, सचिव, सहायक सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आरआई, वन विभाग का अमला सहित मैदानी अमले की बैठक ली। बैठक में श्रीमती चिटनिस द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई और गांव के विकास के लिए कार्य योजना बनाने के साथ जन समस्याओं को प्राथमिकता में लेकर निराकरण करने के निर्देश दिए। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को जनता एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर गति दी जा सकती है, इस विषय पर भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया ‘‘सरलीकरण, समाधान, निस्तारण व संतुष्टिकरण‘‘ के मंत्र के साथ जनसेवा हेतु हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि गांवों के व्यवस्थित विकास के लिए भी कार्ययोजना तैयार करें। बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व जनता से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य, गांव के स्थानीय मुद्दों को समझना, प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना और उनका हल करना है। कार्य योजना जितनी बेहतर होगी कार्यों को उतनी ही आसानी से कराया जा सकता है। शासन द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जरूरतमंद पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाए। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही शहर का विकास होता है। हमें अगर मौका मिला है तो हम अपने क्षेत्र का विकास करे। सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सभी पंचायत की टीम मिलकर एक साथ काम करे। गांव में क्या विकास करना है, किस काम की जरूरत है। किस योजना में हम गांव के लोगों को लाभ दिला सकते है। हमारी क्या समस्याएं है। इन सभी बिंदुओं पर कार्ययोजना बनाकर तैयार करें। अपनी समस्याएं बताए हम सब मिलकर इसका समाधान करेंगे, जिससे हमारे गांवों का विकास होगा।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि विभागीय अधिकारी-जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर केन्द्र एवं राज्य शासन की संचालित जनहितकारी योजनाओं का पूरी पारदर्शिता के साथ जमीनी स्तर तक पहुंचाने का समन्वित प्रयास करें। निर्माण कार्यों में वन विभाग के अड़चनों को दूर करने आपस में समन्वय बनाकर कार्य करे। श्रीमती चिटनिस ने प्रत्येक गांवों में वर्षा पूर्व अतिशीघ्र ही वृहद स्तर पर साफ-सफाई करने और नाले-नालियों से गाद निकालने के निर्देश दिए।
अमृत तालाबों का रखे नाम, मेढ़ खंतियों का करे निर्माण
बैठक में श्रीमती अर्चना चिटनिस ने अमृत तालाबों के नाम रखने हेतु निर्देशित किया। वहीं गांव में स्थल चिन्हित कर पौधारोपण करने के साथ ही उसकी देखरेख हेतु जिम्मेदारी तय करने की बात कही। किसानों के खेत में अधिक से अधिक मेढ़ खंती का निर्माण करने हेतु गांवों में लक्ष्य निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूमि में जल संचय हेतु अपने-अपने खेत की ढलान पर मेढ़ खंती ना बनाए तो हम अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या देंगे? उन्होंने कहा कि तालाब, खेत तालाब, खेत कुंड और मेढ़ पर पौघारोपण से भूजल स्तर में वृद्धि होगी। साथ ही खेत से बहकर जाने वाली बहुमूल्य मिट्टी भी बचेगी। हमारी आने वाली पीढ़ी भी खेती-किसानी कर खुशहाल जीवन यापन कर सके इसके लिए प्रत्येक किसान को इसे अपनाना चाहिए।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सृष्टि देशमुख, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, श्रीमती डॉ.कविता सूर्यवंशी, दिलीप पवार, शांताराम चौधरी, गुलंचद्रसिंह बर्नेे, दत्तू महाजन, अशोक पाटिल, नरहरी दीक्षित, विठ्ठल चौधरी, देवीदास महाजन, दीपक महाजन, राजू पाटिल, शांताराम गावंडे, रविन्द्र नेरकर, विजय पवार सहित प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरीकगण उपस्थित रहे।

Related Articles