
इंदौर ।- कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जामनगर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए गए साउथ अफ्रीकी मीर कैट ने दो बच्चों को जन्म दिया है। इसके बाद चिड़ियाघर में मीर कैट की संख्या चार से बढ़कर छह हो गई है।
चिड़ियाघर का ब्रीडिंग सेंटर में परिवर्तन
चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने कहा कि इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय अब केवल वन्य प्राणियों को रखने का केंद्र नहीं रहा, बल्कि यह वन्य प्राणियों का ब्रीडिंग सेंटर भी बन गया है।
एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम
डॉ. यादव ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले जामनगर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत साउथ अफ्रीकी मीर कैट के दो जोड़े लाए गए थे। शुक्रवार को मीर कैट ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। फिलहाल बच्चों को दर्शकों से दूर रखकर डॉक्टरों द्वारा उनका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
मीर कैट की विशेषताएं
मीर कैट, दक्षिण अफ्रीका में पाया जाने वाला एक छोटा नेवला प्रजाति का प्राणी है। यह अपनी मखमली फर और विशेष शारीरिक संरचना के लिए जाना जाता है। इसका सिर चौड़ा और आंखें बड़ी होती हैं। मीर कैट का शरीर 9.4 से 13.8 इंच लंबा होता है और वजन लगभग एक किलो तक होता है। यह हल्के भूरे से पीले-भूरे रंग का होता है और समूह में रहना पसंद करता है।