State

उदयपुरा के ग्राम ऊटिया कलां में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का 24 घंटे प्रवास, ‘आपका सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ

**उदयपुरा/बरेली**: मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बुधवार को उदयपुरा विधानसभा के ग्राम ऊटिया कलां में ‘आपका सेवक आपके द्वार, आपकी सेवा में नमो सरकार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत राज्यमंत्री पटेल ने 24 घंटे ग्राम में रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री पटेल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य प्रत्येक गांव में जाकर जनता की समस्याओं का समाधान करना और विकास कार्यों के लिए सुझाव लेना है। उन्होंने ‘सेवा सहकारी संस्था मर्या. ऊटिया कलां’ के नवीन भवन का लोकार्पण भी किया।

**समस्याओं का समाधान और विकास कार्यों के सुझाव**

राज्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समस्या समाधान शिविर की शुरुआत की, जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का है।

**’नमो सरकार’ के डबल इंजन मॉडल की तारीफ**

पत्रकारों से बातचीत में पटेल ने बताया कि ‘नमो सरकार’ का डबल इंजन मॉडल, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का नेतृत्व शामिल है, ग्रामीण विकास को तेज गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि वह हर गाँव में 24 घंटे प्रवास कर जनता की समस्याओं को सीधे हल करने के लिए काम करेंगे।

**भविष्य के लिए लक्ष्य**

राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह आगामी दिनों में और भी गांवों का दौरा करेंगे और 24 घंटे वहां प्रवास करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे विकास कार्यों के लिए सुझाव दें ताकि क्षेत्रीय विकास का एक मॉडल तैयार किया जा सके, जिससे हर घर तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य उदयपुरा के हर घर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाना है।

Related Articles