State

भोपाल में EPS 95 पेंशनर्स का प्रदर्शन, पेंशन वृद्धि की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

24-25 मार्च को मध्य प्रदेश में EPS कार्यालयों के सामने होगा विरोध प्रदर्शन

भोपाल । राष्ट्रीय संघर्ष समिति (EPS 95 पेंशनर्स), मध्य प्रदेश यूनिट ने पेंशन वृद्धि की मांग को लेकर भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा, समिति के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से मुलाकात कर आंदोलन की अनुमति मांगी।

EPS 95 पेंशनर्स की प्रमुख मांगें

EPS 95 पेंशनर्स ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर देरी का आरोप लगाया। वरिष्ठ पेंशनर्स लगातार ₹7,500 + डीए = ₹15,000 मासिक पेंशन की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है।

24-25 मार्च को राज्यभर में प्रदर्शन

EPS 95 पेंशनर्स ने घोषणा की कि 24 और 25 मार्च 2025 को पूरे मध्य प्रदेश में EPS कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। समिति ने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि वे अपने-अपने जिलों में कलेक्टर और EPS आयुक्त को ज्ञापन सौंपें ताकि पेंशन वृद्धि की मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जा सके।

पेंशनर्स का आक्रोश बढ़ा

EPS 95 पेंशनर्स का कहना है कि सरकार लगातार उनकी मांगों को टाल रही है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों में भारी नाराजगी है। पेंशनर्स का संकल्प है कि वे अपनी मांगों को पूरा कराकर ही रहेंगे।
EPS 95 पेंशनर्स ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Related Articles