State

पल्स पोलियो 23 जून को, दस्तक अभियान की तैयारियों पर बैठक सम्पन्न

भोपाल। जिला पंचायत भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में, भोपाल जिला टास्क फोर्स ने 19 जून को जिला पल्स पोलियो और दस्तक अभियान की तैयारियों पर चर्चा की। इस अवसर पर अंतर विभागीय समन्वय, मानव संसाधन की उपलब्धता, और जन जागरूकता हेतु कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।*

*पोलियो अभियान का आयोजन 23 जून को किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक 5 साल तक के बच्चे को दवा पिलाई जाएगी ताकि वे पोलियो से सुरक्षित रहें। इसके साथ ही, 25 जून से 28 अगस्त तक जिले में दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, नगर निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित सभी संबंधित विभागों का सहयोग होगा।*

*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में लगभग तीन हजार बूथ स्थापित किए गए हैं और विभागों ने विशेष प्रयास किया है ताकि सभी बच्चे पोलियो की दवा समय पर ले सकें।*

*इस अभियान के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है और सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों को दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं।*

Related Articles