State

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने फ़ारेस्टर वार्ड की विभिन्न गलियों का किया निरीक्षण

गलियों में अव्यवस्थित सफ़ाई व्यवस्था देख नाराज़गी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दिये सख़्त निर्देश
कटनी । महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा 12 जून को फ़ारेस्टर वार्ड की विभिन्न गलियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोड एवं नालियों में सफ़ाई नहीं होने से महापौर द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए वार्ड नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को फ़ोन कर साफ़-सफ़ाई की समुचित व्यवस्था एवं एमएसडब्लू की गाड़ी को समय पर नियमित रूप से कचरा संग्रहन कराये जाने के सख़्त निर्देश दिये। स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की कि वार्ड में पानी की पाइप लाइन न होने से उन्हें अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है] जिस पर महापौर द्वारा जलप्रदाय के अधिकारियों को शीघ्र पाइप लाइन बिछाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद सुनीता कमलेश चौधरी] उपायुक्त पी.के.अहिरवार] प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा] उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव सहित स्थानीयजनों की उपस्थिति रही।

Related Articles