State

रीवा: कमिश्नर के आदेश पर मऊगंज कलेक्टर का बड़ा एक्शन, छात्रावास अधीक्षक निलंबित

रीवा। मऊगंज अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने और अनियमितता के आरोप में छात्रावास अधीक्षक नागेंद्र प्रसाद मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई रीवा कमिश्नर के 6 अगस्त 2024 को किए गए निरीक्षण के बाद हुई, जिसमें अधीक्षक की अनुपस्थिति और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर मऊगंज एसडीएम द्वारा जांच प्रतिवेदन सौंपा गया था।

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर नागेंद्र प्रसाद मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। निलंबन की अवधि के दौरान, मिश्रा को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी, और उनका मुख्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग, रीवा में रहेगा।

निलंबन के बाद, ऋषिकेश पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक एवं अधीक्षक अनु. जाति नवीन जूनियर बालक छात्रावास मऊगंज, को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस निर्णय से प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles