भोपाल। इस वर्ष कई वरिष्ठ अधिकारी सेवानिवृत्ति की ओर बढ़ रहे हैं। 31 अगस्त को स्पेशल डीजी सुषमा सिंह सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। 30 सितंबर को एडीजी अजाक राजेश गुप्ता और एडीजी पीटीआरआई अनिल कुमार गुप्ता रिटायर होंगे। मुख्यमंत्री के ओएसडी आरके हिंगणकर 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे। इसके बाद, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को और आईजी रीवा महेन्द्र सिंह सिकरवार 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे।