State

मणि जैन बनीं मणि जैन महिला परिषद पार्श्वनाथ शाखा की अध्यक्ष, सामाजिक एवं महिला सशक्तिकरण के कार्य का संकल्प

*भोपाल:** श्री अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद की पद्मावती संभाग की पार्श्वनाथ शाखा, अशोका गार्डन ने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया, जिसमें मणि जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

महिला परिषद की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती कुमुदनी और प्रांतीय सचिव श्रीमती डॉ. सविता जैन ने मणि जैन को अध्यक्ष, श्रीमती उपासना जैन को सचिव और श्रीमती सीमा जैन को कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती सुषमा जैन और प्रांतीय चेयरपर्सन श्रीमती कल्पना जैन भी उपस्थित थीं। समारोह के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सेनेटरी पैड पैकेट और मेडिकल किट का वितरण किया गया।

समारोह का आयोजन श्रद्धा जैन द्वारा किया गया और आभार व्यक्त श्रीमती वंदना जैन ने किया।

Related Articles