भोपाल ब्रेकिंग: छोला क्षेत्र से 1.15 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई


भोपाल ।  जिले में अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की सख्त कार्यवाहियाँ लगातार जारी हैं। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में और सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में, नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी. भदौरिया के नेतृत्व में आबकारी टीम ने छोला क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।दिनांक 13 जून को छोला नाका के शक्ति नगर निवासी रंजीत सेन के घर पर दबिश दी गई, जहाँ से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।

कुल 13 पेटी अवैध विदेशी शराब, जिसकी बाज़ार कीमत करीब ₹1,15,000/- आँकी गई है, को ज़ब्त किया गया। आरोपी रंजीत सेन कार्रवाई से पहले मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश सघनता से जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी कर उसे जेल रिमांड में भेजने की तैयारी है।

इस प्रकरण में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) और 34(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक श्री रमेश कुमार अहिरवार ने किया, जिसमें पूरा जिला अमला शामिल रहा।


रायसेन रोड के ढाबों पर देर रात छापा, 14 प्रकरण दर्ज

एक अन्य कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम ने रायसेन रोड स्थित जी.सी. रिसोर्ट, शामियाना और सिन्धु ढाबा सहित कई होटल/ढाबों पर देर रात छापेमारी की। इन स्थानों पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी।

सिन्धु ढाबा के संचालक गोविंद तिवारी पिता सुरेंद्र तिवारी के कब्जे से 06 बोतल बीयर बरामद हुई, जिस पर धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सीमा कशीसिया के नेतृत्व में की गई, जिसमें भी जिला आबकारी अमला मौजूद रहा।


सख्त संदेश: तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

सहायक आबकारी आयुक्त श्री वीरेंद्र धाकड़ ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी करने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही, होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने वालों पर भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

आबकारी विभाग की इस निरंतर मुहिम से भोपाल जिले में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, और इससे संबंधित अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में प्रशासन को बड़ी सफलता मिल रही है।


Exit mobile version