
MADHYA PRADESH । रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार, उपपुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य के निर्देशन में मैहर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना बदेरा के प्रभारी निरीक्षक आदित्य सेन ने अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे आरोपियों पर कार्रवाई की।
अवैध गांजा और आरोपियों की गिरफ्तारी
दिनांक 08.06.2024 को थाना बदेरा पुलिस ने सद्दाम खान और अमान खान उर्फ शेखू को इनोवा कार (क्रमांक MP19CA2888) से 50 किलो 140 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इस गांजे की कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है।
घटना का विवरण
थाना प्रभारी आदित्य सेन अपने स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र के भ्रमण पर थे, जब उन्होंने ग्राम भदनपुर करमटिया रोड पर पटेहरा के पास संदिग्ध इनोवा और बलेनो कारों को खड़ा देखा। बलेनो कार में सवार 4 लोग भाग निकले, जबकि इनोवा में सवार एक व्यक्ति भी फरार हो गया। तलाशी लेने पर इनोवा की पिछली सीट पर दो बोरियों में 50 किलो 140 ग्राम अवैध गांजा पाया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. अमान खान उर्फ शेबू
2. मो. सद्दाम खान
3. मकशूद खान
4. मो. ताहिर
5. अरूण दाहिया
6. बाटला
7. मोहित शर्मा
इन आरोपियों के कब्जे से 50 किलो 140 ग्राम गांजा, इनोवा कार, दो मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस, और 200 रुपये नकद जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 7 लाख रुपये है। इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 162/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
नगर पुलिस अधीक्षक मैहर, थाना प्रभारी बदेरा और उनकी टीम ने इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाई।
नशे के खिलाफ अभियान जारी
मैहर पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।
–