State

महाकालेश्वर मंदिर अतिक्रमण कांड: नगर निगम के उपयंत्री और विशेष गैंग प्रभारी निलंबित

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर के आसपास अस्थाई अतिक्रमण हटाने में लापरवाही के चलते उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम के प्र.उपयंत्री गोपाल बोयत और विशेष गैंग प्रभारी मनीष बाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, महाकाल मंदिर के सुरक्षा अधिकारी प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया भी निलंबित किए गए हैं।

यह कार्रवाई महाकाल क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दायित्व में लापरवाही के चलते की गई। शुक्रवार को महाकाल मंदिर के समीप एक दीवार के पास अस्थाई अतिक्रमण कर रहे व्यवसायियों पर दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।

उज्जैन नगर निगम के आयुक्त आशीष पाठक ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि प्र.उपयंत्री और विशेष गैंग प्रभारी को महाकाल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का कार्य सौंपा गया था, जिसमें वे विफल रहे। इस घटना ने सुरक्षा और प्रशासनिक चूक को उजागर किया है, जिसके कारण संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

इस गंभीर घटना के बाद नगर निगम और प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं हो और महाकाल क्षेत्र की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

Related Articles