State

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024: पंजीयन 8 जुलाई तक

27 जुलाई को जिला स्तरीय एवं 26 सितंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

भोपाल। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन और संस्कृति से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से “मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्कूलों का पंजीयन 14 जून से शुरू हो चुका है और यह 8 जुलाई तक चलेगा।

प्रतियोगिता का आयोजन

यह क्विज प्रतियोगिता हर साल मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी), और मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के सहयोग से आयोजित की जाती है। इस वर्ष जिला स्तरीय प्रतियोगिता 27 जुलाई को और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 26 सितंबर को आयोजित होगी।

उद्देश्य और लाभ

प्रमुख सचिव पर्यटन और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड, श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में पर्यटन के प्रति रुचि और जानकारी बढ़ाना है। इसके माध्यम से वे मध्यप्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में जान सकेंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश के शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

पुरस्कार और मान्यता

प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीमों को पर्यटन निगम के होटलों का टूर पैकेज, प्रमाण पत्र, और मेडल दिए जाएंगे। पर्यटन बोर्ड ने इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन वर्ष 2016 से लगातार कर रहा है।

यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को न केवल पर्यटन के प्रति जागरूक करेगी, बल्कि उन्हें अपने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान करेगी।

Related Articles