गांधी जयंती पर मध्यप्रदेश सरपंच संघ ने सचिवों को सौंपा ज्ञापन, 18 सूत्रीय मांगों को लेकर जताई नाराजगी
भिंड: गांधी जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश सरपंच संघ ने भिंड जिले समेत पूरे प्रदेश की पंचायतों में अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत सचिवों को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सरपंचों का कहना है कि वर्तमान में राज्य सरकार पंचायत विकास कार्यों को ठप करने पर उतारू है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
सरपंच संघ ने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के उद्देश्य से शुरू की गई पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबित बिलों का भुगतान न होने के कारण पंचायतों में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं और इससे प्रदेशभर के सरपंचों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में सरपंचों ने पंचायत सचिवों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्य के मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार को भी भेजे जाने की बात कही गई है।
सरपंचों ने सरकार से जल्द ही इन मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने की अपील की, ताकि पंचायतों में विकास कार्यों को दोबारा शुरू किया जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान हो सके।