मंदसौर । मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले फैजान रिजवी ने इस्लाम की कुरीतियों और आतंकवाद से परेशान होकर सनातन धर्म अपनाया है। अब वे अंगद सनातनी के नाम से जाने जाते हैं। फैजान का कहना है कि इस्लामिक आतंकवाद के कारण उनकी और इस्लाम की बदनामी हो रही थी। शांति की खोज में और मंदिरों तथा देवी-देवताओं के प्रति अपने लगाव के चलते, उन्होंने सनातन धर्म को अपनाने का निर्णय लिया।