State

मध्यप्रदेश के मंत्री करेंगे 5 करोड़ की नई लग्जरी कारों में सफर

भोपाल । मध्यप्रदेश के मंत्रीगण नई लग्जरी गाड़ियों में सफर करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द इन नई-नवेली कारों में सफर करने का मौका मिल जाए। इस इच्छा के चलते वे शासन पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि नई गाड़ियां शीघ्रता से उपलब्ध कराई जाएं।

सरकार ने जून में ही इन कारों की आपूर्ति के लिए कंपनी को पत्र लिख दिया है। दरअसल, जैम पोर्टल के जरिए सरकार ने लगभग 25 नई इनोवा क्रिस्टा कारों का ऑर्डर दिया है। इन कारों की डिलीवरी अगस्त में होनी थी, लेकिन मंत्रियों के लगातार दबाव के कारण सरकार को कारों की डिलीवरी जून के अंत तक करने का अनुरोध करना पड़ा।

मुख्य बिंदु:

– गाड़ियों का ऑर्डर: 25 नई इनोवा क्रिस्टा कारें
– कुल खर्च: लगभग 5 करोड़ रुपये
– एक कार की औसत कीमत: करीब 20 लाख रुपये
– मंत्रीगण: नई गाड़ियों के लिए उत्सुक और दबाव बना रहे हैं
– डिलीवरी तिथि: जून के अंत तक

स्टेट गैराज के अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 25 गाड़ियों पर सरकार करीब 5 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मंत्रीगण नई-नवेली लग्जरी कारों में सफर करने को लेकर इतनी उत्सुकता दिखा रहे हैं कि सरकार को समय से पहले ही गाड़ियां मंगाने का निर्णय लेना पड़ा।

Related Articles